
राजस्थान में कोरोना का संक्रमण भले ही घातक न हो, लेकिन धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। पिछले महीने जून में राज्य मिले कुल केस मई के मुकाबले 28 फीसदी ज्यादा थे, जबकि मौत के मामले 50 फीसदी बढ़ गए। विशेषज्ञों के अनुसार जो ट्रेंड दिख रहा है, उसके मद्देनजर जुलाई में संक्रमण और बढ़ने की आशंका है।
स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट में बताया गया है कि मई में राज्य में 2098 संक्रमित केस मिले थे, जबकि 31 दिन के अंदर केवल 5 मरीजों की मौत हुई। किंतु जून में संक्रमित केसों की संख्या बढ़कर 2677 और मौतें 8 तक पहुंच गई। वहीं जुलाई के शुरूआती 3 दिन में कुल 328 केस मिल चुके है, जबकि 1 मरीज की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 106 नए मरीज मिले है, जबकि एक्टिव केस बढ़कर अब 948 हो गए है। वर्तमान में राज्य में औसत टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी के करीब है।
पिछले महीने जून में राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा केस मिले। जयपुर में 30 दिन के अंदर 1136 मरीज मिले, जबकि बीकानेर राज्य में दूसरा जिला रहा, जहां जयपुर के बाद सबसे ज्यादा 286 केस मिले है। इन दो जिलों के अलावा अलवर में 210, जोधपुर 233, अजमेर 172 और उदयपुर में 118 मरीज मिले।
राज्य में 33 में से 4 ऐसे जिले भी रहे जहां कोरोना का एक भी केस नहीं मिला। इसमें बूंदी, करौली, जैसलमेर और पाली शामिल हैं। इसके अलावा सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, डूंगरपुर, धौलपुर, भरतपुर और बाड़मेर जिलों में कोरोना के कुल केस पिछले महीने 10 से भी कम रहे।