
इंग्लैंड को भारत के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे इस पांचवे टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टेडियम में कुछ अंग्रेजी दर्शकों ने भारतीय फैंस पर नस्लवादी टिप्पणी की। जिससे माहौल गरमा गया। इसको लेकर एक ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्वीट के सामने आने के बाद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मामले की जांच करने की बात कही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ट मैच के चौथे दिन कुछ इंग्लिश फैंस ने भारतीय दर्शकों के साथ बदसलूकी की। एक ग्रुप ने भारतीय दर्शकों पर रंगभेद और भद्दे कमेंट्स किए, जिसकी शिकायतें ट्विटर के जरिए दुनिया के सामने आई। ट्वीट में लचाबामायंग नाम के एक यूजर ने लिखा, ब्लॉक 22 एरिक हॉलीज में भारतीय प्रशंसकों पर नस्लवादी टिप्पणी की जा रही हैं। लोग हमें भद्दी गालियां दे रहे हैं। हमने स्टुवर्ड्स को इसकी सूचना दी और उन्हें कम से कम 10 बार अपराधियों को दिखाया, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। हमें केवल अपनी सीटों पर बैठने के लिए कहा गया है।
इस ट्वीट पर एक यूजर रफीक ने कहा, यह पढ़कर निराश हूं। एजबस्टन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने रफीक के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, यह पढ़कर हमें बेहद खेद है और हम इस तरह के बर्ताव को माफ नहीं करेंगे। हम जल्द से जल्द इसकी जांच करेंगे।