
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अब फिल्म अभिनेता सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत को जान से मारने की धमकी दी है। हस्तीमल सारस्वत को धमकी भरा पत्र जोधपुर में ओल्ड हाईकोर्ट के जुबली चेंबर की कुंडी में मिला है। धमकी में लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गे का संकेत दिया गया है। एहतियात के तौर पर हस्तीमल सारस्वत के घर पर सुरक्षाकर्मी लगाए जा रहे हैं। खुफिया पुलिस इस मामले में नजर रख रही है. हस्तीमल सारस्वत को भी वैसा ही धमकी भरा पत्र मिला है जैसा सलमान और सलमान के पिता सलीम खान को मिला था।
अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने इस मामले को लेकर संबंधित थाने में शिकायत दी है। शिकायत में बताया गया है कि ओल्ड हाईकोर्ट के जुबली चेंबर स्थित उनके चेंबर की कुंडी में डाला हुआ एक पत्र मिला है। इसमें उन्हें जान से मारने और देख लेने की धमकी दी गई है। हालांकि पत्र में सीधा लॉरेंस का उल्लेख नहीं है, लेकिन धमकी देने वाले ने इशारों ही इशारों में लॉरेंस की ओर से धमकी दिए जाने का संकेत दिया है।
अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना लॉरेंस बिश्नोई ने एक पेशी के दौरान जोधपुर के कोर्ट परिसर में पुलिस के आला अधिकारियों के सामने मीडिया से बात करते हुए सलमान खान को मारने की धमकी दी थी। लॉरेंस ने कहा था कि अभी तो हमने दिखाया ही क्या है? सलमान खान को मार कर दिखाएंगे और इसी कोर्ट परिसर में मारेंगे।
अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत को कुछ वर्षों पूर्व भी जान से मारने की धमकी मिली थी। उसके बाद उनकी ओर से पेश की गई शिकायत पर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा गार्ड मुहैया करवाया था।