इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का प्रोमो वीडियो आईसीसी ने लॉन्च किया है। इस वीडियो में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को सुपर हीरो की तरह दिखाया गया है। पंत समुद्र से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। इसे आईसीसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। प्रोमो में विराट कोहली भी नजर आ रहे हैं।
आईसीसी ने इस वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन लिखा- टी-20 वर्ल्ड कप प्रोमो में आपका स्वागत है। इस बार का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है।
ये प्रोमो वीडियो को देखकर लोग ऋषभ पंत को लोग ट्रोल भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अभी तक टीम इंडिया का चयन नहीं हुआ है और पंत की जगह भी वर्ल्ड कप में पक्की नहीं है। ऐसे में वर्ल्ड कप के प्रोमो में उनको जगह देना कुछ समझ नहीं आ रहा है। ऋषभ पंत ने अब तक 49 टी 20 इंटरनेशनल मैचों में 23.24 की औसत से 767 रन बनाए हैं।
विश्व कप में सुपर 12 के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप 1 में अभी इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं। वहीं ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश है। इन 8 टीमों के अलावा 4 और टीमें फर्स्ट राउंड के नतीजे के बाद सुपर 12 में पहुंचेगी। सुपर 12 के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा।
