
राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है। बीते 24 घंटों में बांसवाड़ा, झालावाड़, भीलवाड़ा, अलवर में तेज बरसात हुई। बांसवाड़ा, झालावाड़ में तो 5 इंच तक पानी बरसा। इस सीजन की यह सबसे अधिक बरसात है।
गंगानगर में भी अच्छी बारिश हुई। इससे कई दिनों बाद गर्मी-उमस से लोगों को राहत मिली है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि 16 जुलाई से राज्य में बारिश का यह दौर थोड़ा धीमा पड़ जाएगा। करीब 3-4 दिन राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रह सकता है। मौसम विभाग ने आज के लिए सिरोही और उदयपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इसी क्रम में आज दोपहर जयपुर शहर, सिरोही और उदयपुर में बादल जमकर बरसे।
जल संसाधन विभाग और मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और उदयपुर एरिया में 2 से लेकर 5 इंच तक बरसात हुई है। बांसवाड़़ा के भूगड़ा में 137, बागीडोरा में 98, शेरगढ़ 93 और सज्जनगढ़ में 80 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा सलोपत, दानपुर, गढ़ी, कुशलगढ़ और माही डेम पर भी 2 इंच से ज्यादा बरसात दर्ज हुई। भीलवाड़ा के रायपुर में 91, कारेडा में 75 और भीलवाड़ा शहर में 72 एमएम बारिश हुई है। झालावाड़ के डग में बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई। यहां करीब 3 घंटे के दौरान 140 एमएम पानी बरसा। ये इस मानसून सीजन में राज्य में किसी भी स्थान पर हुई सबसे ज्यादा बरसात है। तेज बारिश के बाद यहां बहने वाली आहू नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे आवर-पगारिया मार्ग पर नदी के ऊपर बने रपट पर पानी आ गया। इससे रास्ता बंद हो गया। डग के अलावा गागरीन, असनावर, रायपुर, पिरावा में भी अच्छी बारिश हुई।
जयपुर मौसम केंद्र ने 15 जुलाई को अजमेर, भीलवाड़ा, बांरा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, झालावाड़, जयपुर, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर के साथ पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर जिलों में भी बारिश की संभावना जताई है। 16 जुलाई से मानसून का यह दौर धीमा पड़ने की संभावना है।