
राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 27 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। प्रदेश के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के सभी आरटीओ और डीटीओ को वाहनों की नम्बर प्लेट पर प्रधान, सरपंच, गुर्जर लिखा होने पर कार्यवाही के आदेश देने वाले आरएएस आकाश तोमर को भी फिर से पोस्टिंग दे दी गई है। आकाश तोमर को परिवहन राज्यमंत्री बृजेन्द्र ओला का स्पेशल असिस्टेंट (एसए) लगाया गया है। परिवहन विभाग में एडिशनल कमिश्नर एन्फोर्समेंट के पद पर काम कर रहे तोमर को 2 मई 2022 को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद सस्पेंशन से बाहर लाकर उन्हें एपीओ किया गया। अब फिर से उन्हें परिवहन विभाग में ही लगाया गया है। इसके पीछे खुद परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला की इच्छा बताई जा रही है।
आकाश तोमार पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के स्पेशल असिस्टेंट (एसए) के पद पर काम कर चुके हैं। मंत्री बृजेन्द्र ओला भी सचिन पायलट खेमे से हैं। सियासी संकट के वक्त बृजेन्द्र ओला पायलट के साथ जाने वाले 19 विधायकों में शामिल थे।
आज के तबादलों में 11 अफसरों को उपखण्ड अधिकारी (एसडीओ) के पद पर लगाया गया है। चूरू जिला परिषद के सीईओ विवेक कुमार को राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड जयपुर में सेक्रेटी पद पर लगाया गया है। रजनी सी.सिंह को अल्पसंख्यक आयोग,जयपुर के सचिव पद से हटाकर अतिरिक्त आयुक्त भूप्रबंध,जयपुर के पद पर पोस्टिंग दी गई है। राजस्थान रोडवेज जयपुर मुख्यालय में बैठने वाले एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन जगदीश प्रसाद बुनकर को हटाकर ग्रामीण विकास विभाग में शासन उप सचिव पद पर जयपुर में ही लगाया गया है। पर्यटन विभाग जयपुर में अति. निदेशक श्याम सिंह शेखावत को हटाकर बाल अधिकारिता विभाग जयपुर में अति. निदेशक बनाया गया है। शिक्षा विभाग में शासन उपसचिव मोहम्मद सलीम खान को पर्यटन विभाग का अति. निदेशक जयपुर में लगाया गया है। प्रारम्भिक शिक्षा और पंचायतीराज विभाग के शासन उपसचिव आकाश रंजन को शासन उप सचिव, शिक्षा विभाग, जयपुर में पोस्टिंग दी गई है। अजमेर एसडीओ खेमाराम यादव को सचिव,अल्पसंख्यक आयोग,जयपुर के पद पर लगाया है। एसडीओ बामनवास, सवाईमाधोपुर रतनलाल योगी को सहायक आयुक्त देवस्थान जयपुर, रीको की भूमि अवाप्ति अधिकारी एकता काबरा को एसडीओ सांगानेर. जयपुर और भरतपुर में सीकरी की एसडीओ सरिता मल्होत्रा को राज्य भ्रष्टाचार नियंत्रण प्रकोष्ठ,जयपुर में कार्यकारी निदेशक के पद पर तैनात किया गया है।