
अभिनेता रणवीर सिंह के लिए नग्न फोटो खिंचवाने का मामला अचानक से गंभीर हो चला है। उनकी ये तस्वीरें कुछ दिन पहले ही सामने आईं हैं। तब से इसका संमर्थन ज्यादा, विरोध कम हो रहा है। व्यावसायिकता के चक्कर में मीडिया ने भी नग्न फोटोशूट को रणवीर का साहसिक फैसला बताया, लेकिन अब अचानक पलटी मारते हुए इस बॉलीवुड स्टार को जेल होने की आशंका जताने लगा है।
इस मामले के अचानक विपरीत दिशा में मुड़ने की वजह रणवीर की पत्नी व एक्ट्रेस दीपिका पादुकोन मानी जा रही है। याद करें कि, दीपिका अगस्त 2020 में जेएनयू के छात्र संघर्ष के समर्थन में एक कैंडल मार्च में शामिल हुईं थीं, जिसके बाद उनकी आने वाली फिल्म ‘छपाक’ के खिलाफ योजनाबद्ध ढंग से माहौल बनाया गया और अंततः फिल्म फ्लॉप करवा दी गई। उन्हीं दीपिका के पति रणवीर अब ‘ऊपरी निर्देश’ से निशाने पर लिए गए जान पड़ते हैं।
रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एक मैग्जीन के लिए खिचवाई गई नग्न तस्वीर को लेकर चेंबूर पुलिस स्टेशन में सोमवार को शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत एक गैर-सरकारी संस्था ने दर्ज करवाई थी। इस संस्था का नाम श्याम मंगाराम फाउंडेशन है। संस्था के ललित श्याम ने रणवीर के खिलाफ शिकायत दी। मंगलवार को आईपीसी की धारा 509, 292, 294, आईटी एक्ट के सेक्शन 67 ए के तहत एफआईआर दर्ज हो गई। है। ललित श्याम का आरोप है रणवीर सिंह की नग्न तस्वीरें देखने के बाद महिलाओं के मन में लज्जा पैदा होगी। उनकी मांग है कि ट्विटर और इंस्टाग्राम से रणवीर की नग्न तस्वीरें हटाई जाएं।
वकील ने बताया कि आईपीसी की धारा 292 के तहत 5 साल और धारा 293 के तहत 3 साल की सजा का प्रावधान है। वहीं आईटी एक्ट 67 ए के तहत 5 साल की सजा हो सकती है। रणवीर सिंह ने ये फोटोशूट पेपर मैगजीन के लिए करवाया था। इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से ही लोग रणवीर और उनके फोटोशूट की चर्चा कर रहे हैं। फैंस ने रणवीर की तारीफ की, तो हेटर्स ने एक्टर को उनके बोल्ड चॉइसेज के लिए ट्रोल किया। रणवीर की नग्न तस्वीरों पर ढेरों मीम्स बने। यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन अब बात थाने तक पहुंच गई, जिसकी वजह से अब ये मामला गंभीर हो गया है।
वैसे, रणवीर सिंह के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री खुलकर सामने आ रही है। ज्यादातर स्टार्स ने रणवीर का समर्थन किया है इनमें आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा, मसाबा गुप्ता, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दीया मिर्जा, राम गोपाल वर्मा, उर्फी जावेद, पूनम पांडे आदि शामिल हैं। नग्न फोटोशूट को लेकर रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका सबसे बड़ी समर्थक हैं। खबरें हैं कि दीपिका इस मैगजीन फोटोशूट का हिस्सा शुरुआत से थीं, उनको ये कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया था।