
भारत और पाकिस्तान इसी महीने टी-20 क्रिकेट मैच खेलेंगे। आईसीसी ने एशिया कप का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके अनुसार ग्रुप ए के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का मैच होगा। यह मैच 28 अगस्त को दुबई में शाम 6 बजे से खेला जाएगा। एशिया कप के सभी मैच दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे। इससे पहले भारत पाकिस्तान का मुकाबला पिछले साल 24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्डकप में हुआ था, इसमें भारत 10 विकेट से हार गया था।
टूर्नामेंट का आगाज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 27 अगस्त को मुकाबले से होगा। रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए बाबर आजम की अगुआई वाली टीम से टी-20 वर्ल्ड कप में हार का हिसाब बराबर करने का एशिया कप में सुनहरा मौका होगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पहले श्रीलंका को करनी थी, लेकिन राजनीतिक उथल-पुथल की वजह से अब एशिया कप का आयोजन यूएई में होने जा रहा है। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। सभी एशियाई टीमें इस टूर्नामेंट में अपनी मजबूत टीमें भेजेंगी, क्योंकि इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है।
भारत को पाकिस्तान और क्वालिफायर टीम के साथ ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें ग्रुप बी में हैं। यूएई, कुवैत, हांगकांग और सिंगापुर में से कोई एक टीम भारत और पाकिस्तान के ग्रुप ए में शामिल होगी।