
जोधपुर शहर ने बुधवार को महज तीन घंटे में 1 हजार किलो के 3 लाख मिर्ची बड़े खाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
एक अखबार के जोधपुर संस्करण के 25 साल पूरे होने पर बुधवार को अशोक उद्यान में मिर्ची बड़ा फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। पहली बार जोधपुर के इस प्रसिद्ध जायके के नाम फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। सुबह 7:30 बजे शुरू हुए इस आयोजन में महज 10:30 बजे तक 13 हजार 227 लोग मिर्ची बड़े खा चुके थे। मौके पर ही लोगों को गरमा-गरम मिर्ची बड़ा निकाल कर परोसा गया। कार्यक्रम में विधायक मनीषा पंवार और महापौर कुंति देवड़ा भी मौजूद रहीं। इस फेस्टिवल में शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। (साभार-भास्कर)