
सोनिया गांधी और राहुल से घंटों पूछताछ के बाद नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर छापे और आज उसकी बील्डिंग सील किए जाने पर भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दावा किया है कि मां-बेटा दोनों जेल जाएंगे। स्वामी ने ही सबसे पहले नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस उठाया था। उनका कहना है कि ईडी के अधिकारियों से उनकी बात हुई है, एजेंसी की जांच सही दिशा में चल रही है।
स्वामी ने ‘भास्कर’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि अब सोनिया और राहुल जेल जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के भी कुछ लोग सोनिया-राहुल को बचाना चाहते हैं। पर नेशनल हेराल्ड हाउस बिल्डिंग के चौथे माले पर भ्रष्टाचार के सबूत भरे पड़े हैं। स्वामी की नाराजगी भाजपा प्रवक्ताओं से भी दिखी। उन्होंने कहा, प्रवक्ता कहते हैं कि भाजपा ने ये सब किया है। जब मैं ये सारी मेहनत कर रहा था तब ये ऐशो-आराम कर रहे थे।
स्वामी ने बताया कि उनकी ईडी अधिकारियों से बात हुई है। उन्होंने ही ईडी को इस केस की पूरी शिकायत की थी। अब ईडी की जांच एकदम सही चल रही है। उन्होंने कहा, सोनिया-राहुल को पहले जेल में रखा जाएगा, फिर कोर्ट में आना होगा। बहस के बाद प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत सजा होगी।
कार्यालय सील, सोनिया-राहुल के घर सुरक्षा
इधर, नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार लगातार दूसरे दिन कार्रवाई करते हुए दिल्ली की हेराल्ड बिल्डिंग में स्थित यंग इंडिया कंपनी का ऑफिस सील कर दिया। मंगलवार को ही ईडी की टीम ने सुबह से देर शाम तक नेशनल हेराल्ड के दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत 16 ठिकानों पर छापे मारे थे। यह कार्रवाई सोनिया और राहुल से पूछताछ के बाद की गई थी।
इस छापेमारी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए। विरोध प्रदर्शन बढने का आशंका से दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय तथा सोनिया व राहुल गांधी के निवासों पर सुरक्षा बढा दी गई है।