
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सक़व‘ मनाया जा रहा है। इस कड़ी में अब केंद्र सरकार ने लोगों को आजादी के इस पर्व से जोड़ने और उनमें देश प्रेम की भावना बढ़ाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। भारतीय पुरातत्वस सर्वेक्षण ने 15 अगस्त् तक सभी स्मा़रक, पुरातत्वल स्थरल और संग्राहालयों आदि को दर्शकों के लिए फ्री करने का ऐलान किया है।
एएसआई के स्मारक-2 निदेशक डॉ. एन के पाठक की ओर से बुधवार को जारी आदेश कहा गया है कि 5 अगस्त से सभी स्मातरक, पुरातत्वा स्थाल और संग्राहालयों आदि को दर्शकों के अवलोकनार्थ पूरी तरह से फ्री किया जा रहा है। इन स्थरलों पर किसी प्रकार का कोई शुल्कल वसूल नहीं किया जाएगा। इस संबंध में आदेश सभी क्षेत्रीय निदेशकों और संबंधितों को प्रेषित कर दिए गए हैं।