सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि वो आज भी सेट पर जाने से पहले खूब तैयारी करते हैं, लेकिन जैसे ही सेट पर पहुंचते हैं नर्वस हो जाते हैं।
मीडिया से बात करते हुए अमिताभ ने शो पर आने से पहले की तैयारी को लेकर कहा, मैं जब सेट पर आता हूं तो मेरे हाथ-पैर कांपने लगते हैं। मैं हमेशा ये सोचता हूं कि मैं कर पाऊंगा या नहीं, कैसे होगा सब? हर दिन मैं ये सोच कर डरा रहता हूं कि मैं कैसे कर पाऊंगा। हालांकि जब मैं सेट पर दर्शकों को देखता हूं तो मोटिवेट हो जाता हूं। जब कभी मैं सेट पर आता हूं तो सबसे पहले इनका शुक्रिया अदा करता हूं, इन्हीं की वजह से हम यहां हैं। जिस तरह से ये अपना प्यार लुटाते हैं, यही आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करता है।
अमिताभ बच्चन ने बताया कि क्यों वह बरसों से केबीसी शो को लगातार होस्ट करते आ रहे हैं। अमिताभ ने खुलासा किया कि जो लोग यहां मंच पर आते हैं, यही लोग हैं जो मुझे बार-बार लाते हैं। मेरे मंच पर आने पर जिस तरह से दर्शक मेरा स्वागत करते हैं और जिस तरह से हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाते हैं, यही वजह है कि मैं हर सीजन में वापस आता हूं‘।
बिग बी सिवाय साल 2007 को छोड़ दिया जाए तो लगातार केबीसी को होस्ट करते आ रहे हैं। इस शो के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था। अमिताभ के लिए अक्सर कहा जाता है कि इतने बरसों से लगातार इंडस्ट्री का हिस्सा रहते हुए आज भी शो हो या फिल्म काफी तैयारी करते हैं।
