
कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन शुक्रवार को सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। बर्मिंघम स्टेडियम में सुरक्षा अधिकारियों ने अलर्ट जारी किया है। यहां रेसलिंग वेन्यू खाली करा लिया गया है। इस दौरान भारतीय पहलवान भी मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि यहां एक मुकाबले के दौरान छत में लगा स्पीकर गिर गया था। हालांकि किसी को चोट नहीं लगी है। क्योंकि स्पीकर मैट एरिया के बाहर टेक्निकल कमेटी की सीट के पास गिरा था। फिलहाल भारतीय पहलवानों को वार्मअप एरिया में रखा गया है। मैच अनिश्चित काल के लिए रोक दिए गए हैं।
इसबीच, पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने एक मेडल पक्का कर लिया है। भारतीय पुरुष रिले टीम 4×400 मीटर के फाइनल के लिए क्वालिफाई हो गई है। वहीं, टेबल टेनिस में मणिका बत्रा, सृजा अकुला और कुश्ती में बजरंग और दीपक पुनिया ने अपने पहले मुकाबले जीतकर टॉप-8 में जगह बनाई है।