
मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक, प्रोड्यूसर और राइटर सावन कुमार टाक का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। सावन की हालत पिछले कई दिनों से नाजुक थी, जिसके चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गुरुवार सुबह हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां शाम करीब 4-15 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया और दम तोड़ दिया।
सावन के भतीजे नवीन कुमार ने बताया कि हार्ट अटैक और मल्टिपल ऑर्गन फेल होने से उनकी मौत हो गई। पिछले दो दिनों से धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। नवीन ने कहा, उन्हें किडनी से जुड़ी बीमारी थी। परिवार ने निमोनिया समझकर उन्हें भर्ती करवाया था, लेकिन उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया था। सावन कुमार ने सौतन, सौतन की बेटी, सनम बेवफा, बेवफा से वफा जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया। इन्हीं के निर्देशन में बनी फिल्मों से संजीव कुमार और जूनियर महमूद को देशभर में पहचान मिली थी। जिंदगी प्यार का गीत है…. गाने को बोल सावन कुमार ने ही लिखे थे। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरुआत 1967 की फिल्म नौनिहाल से की थी, जिसमें संजीव कपूर लीड रोल में थे। इस पहली ही फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।