केरल में नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए) की कार्रवाई के खिलाफ आज पीएफआई के बंद के दौरान हिंसा भड़क उठी। राज्य के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की खबरें मिलीं हैं। कन्नूर में आरएसएस के कार्यालय पर पेट्रोल बम फेंके जाने की भी सूचना है।
टेरर फंडिंग के मामले में पीएफआई के दफ्तरों पर चली एनआईए की मैराथन छापेमारी के विरोध में आज दक्षिण भारतीय राज्यों में पीएफआई कार्यकर्ता ने प्रदर्शन किया। केरल में पीएफआई ने एक दिन के बंदी का ऐलान किया, जिसका असर पूरे राज्य में दिखा। प्रदर्शन के दौरान केरल के साथ ही तमिलनाडु में भी तोड़फोड़ की गई है। कोयबंटूर में भाजपा दफ्तर पर केरोसिन बम से हमला किया गया।
केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के खिलाफ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यकर्ताओं द्वारा कई जगह वाहनों में तोड़फोड़ की कई तस्वीरें सामने आई है। केरल की राजधानी तिंरुवनंतपुरम में ऑटो, बस, कार में तोड़फोड़ की गई। कोल्लम जिले में पीएफआई कार्यकर्ताओं के हमले में बाइकसवार पुलिस के दो जवान घायल हो गए। कोच्चि में सरकारी बसों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की गई है। तिरुवनंतपुरम में भी तोड़फोड़ की गई।
एक दिन पहले गुरुवार को एनआईए ने 11 राज्यों में पीएफआई के दफ्तरों पर छापेमारी अभियान चलाया था। इस दौरान पीएफआई के 106 कार्यकर्ता-नेता गिरफ्तार किए गए। पीएफआई पर देश में आतंकवादी गतिविधियों का कथित रूप से वित्तपोषण करने का आरोप है।
गुरुवार सुबह जैसे ही एनआईए और अन्य खुफिया एजेंसियों के देशभर में मौजूद फीएफआई कार्यकर्ताओं के ठिकानों पर छापेमारी की खबर आई तो पीएफआई कार्यकर्ताओं ने उन स्थानों की ओर मार्च निकाला, जहां छापे मारे गए और केंद्र व उसकी जांच एजेंसियों के खिलाफ नारे लगाए थे। आज पीएफआई के कार्यकर्ता हिंसक हो गए हैं।
