प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को भारत में 5जी सेवा का शुभारंभ करेंगे। सरकार के राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कहा गया कि भारत के डिजिटल परिवर्तन और कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए, पीएम मोदी 1 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5जी सेवाओं को शुरू करेंगे।
देश में लंबे समय से 5जी मोबाइल सेवा का इंतजार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में इसे लॉन्च करेंगे। इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा। 5 जी सेवा को लेकर एविएशन को अमरीका में हुई दिक्कत पर चल रहे संशय को टेलीकॉम मंत्रालय ने साफ कर दिया है। उसने इस मामले पर स्टडी के बाद बयान जारी कर कहा है कि देश में इसको लेकर कोई परेशानी नहीं होगी। इस समस्या को लेकर आईआईटी मद्रास की स्टडी के अनुसार गैपिंग के कारण अमेरिका में हुई समस्या का सामना भारत में नहीं करना होगा।
