राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर पार्टी में मची तकरार के बाद कांग्रेस आलाकमान एक फॉर्मूले पर सहमति के लिए काम कर रहा है। सूत्रों का दावा है कि इस फॉर्मूले के अनुसार सचिन पायलट को सीएम बना दिया जाए, जबकि सारे मंत्री गहलोत कैंप से बना दिया जाएं। राजस्थान में सरकार चलाने के लिए गहलोत-पायलट खेमों में संतुलन के लिए समन्वय समिति भी बनाने का फार्मूला है। प्रर्यवेक्षक माकन विधायकों से इस फॉर्मूले पर राय ले सकते हैं।
अजय माकन ने फोन पर एक आधिकारिक बयान में कहा कि सोनिया गांधी ने विधायकों से वन टू वन बात करने का निर्देश दिया है। जबकि सूत्रों ने दावा किया है कि सीएम अशोक गहलोत के खेमे में 82 विधायक एकजुट हैं। कई विधायकों ने राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी को अपने इस्तीफे सौंप भी दिए हैं। बताया जा रहा है कि गहलोत गुट के विधायकों को सचिन पायलट का नाम सीएम पद के लिए उनको मंजूर नहीं है। सचिन पायलट के सीएम बनने पर गहलोत ने भी कोई साफ जवाब नहीं दिया।
