जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ों में एक बार फिर उछाल आया है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि सितंबर में जीएसटी कलेक्शुन 26 फीसदी बढ़कर 1.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। इस महीने में सरकार के खजाने में कुल 1,47,686 करोड़ रुपये आए हैं।
मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि सितंबर 2022 में ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू 1,47,686 करोड़ रुपये रहा है। यह लगातार सातवां महीना है, जब जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि अगस्त से इसबार कलेक्शन 1.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जिसमें सीजीएसटी कलेक्शन 25,271 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 31,813 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 80,464 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 41,215 करोड़ रुपये सहित) और सेस 10,137 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्र किए गए 856 करोड़ रुपये सहित) है।
सरकार जीएसटी के तहत कुछ मामलों को अपराध के दायरे से बाहर करने पर विचार कर रही है। इसके तहत अभियोजन चलाने को लेकर सीमा बढ़ाने के साथ समझौते वाले समाधान योग्य अपराधों के लिए दरों को कम करने पर विचार किया जा रहा है। फिलहाल जीएसटी चोरी या इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का दुरुपयोग 5 करोड़ रुपये से अधिक होने पर गड़बड़ी करने वाली इकाई के खिलाफ अभियोजन चलाने का प्रावधान है।
