भारत-पाक सीमा पर शनिवार देर रात फायरिंग हुई। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की ओर से पाकिस्तान से भारत की सीमा में घुसे ड्रोन पर गोलियां चलाई गई। हालांकि ड्रोन बच निकला। मामला श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ का है।
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित कैलाश पोस्ट के पास पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है। इस पोस्ट के पास शनिवार रात 12:45 बजे बीएसएफ जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने फायरिंग की, लेकिन ड्रोन बच निकला।
रविवार सुबह कैलाश पोस्ट के पास किसान भूपेंद्र सिंह अपने खेत पर गया। वहां उसे 4 पैकेट दिखाई दिए। ये पैकेट संदिग्ध लग रहे थे। भूपेंद्र ने सूचना सुरक्षा एजेंसियों को दी। बीएसएफ, सीआईडी और पुलिस मौके पर पहुंची और पैकेट को खोला तो उसमें साढ़े 3 किलो हेरोइन थी। इनमें एक-एक किलो के तीन और आधा किलो का एक पैकेट था। बीएसएफ ने हेरोइन जब्त कर ली और सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि हेरोइन का बाजार मूल्य करीब 14 करोड़ रुपए है। मामले की जांच नारकोटिक्स ब्यूरो को सौंपी गई है।
सुरक्षा एजेंसियों की ओर से देर रात सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन उस समय सुरक्षा एजेंसियों को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी। पहले भी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन भारत में गिराई गई थी। पाकिस्तान लगातार हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय तस्करी कर रहा है। सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के कारण पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत में कामयाब नहीं हो पाता।
