बीते दो दिन लगातार मवेशियों से टकराने वाली देश के सबसे सुपरटेक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को एक तकनीकी खामी के कारण यात्रियों की परेशानी का सबब बन गई। दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के पहिए बुलंदशहर में जाम हो गए। इस कारण ट्रेन दो स्टेशनों को बीच घंटों खड़ी रही। वंदे भारत में सवार यात्रियों को दूसरी ट्रेन से गंतव्य तक पहुंचाया गया।
देश की सबसे सुपरटेक ट्रेन मानी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ लगातार हादसे और गड़बड़ियां हो रही हैं। जानकारी के अनुसार आज दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए जाम होने से ट्रेन घंटों बुलंदशहर के दनकौर और वेयर रेलवे स्टेशन के बीच रुकी रही। ट्रेन के पहिए सुबह 7 बजे जाम हुए थे। करीब 5 घंटे पहियों को ठीक करने की कोशिश की जाती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। ऐसे में वंदे भारत में सवार यात्रियों को दूसरी ट्रेन से गंतव्य तक पहुंचया गया। बताया गया कि गाड़ी को किसी प्रकार खुर्जा जंक्शन तक लाया गया, जहां टेक्निकल टीम के कर्मचारी खामी को दूर करने को कोशिश कर रहे थे। वंदे भारत ट्रेन में आई खामी के कारण इस रूट से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों के रूट में बदलाव करना पड़ा। सीमांचल एक्सप्रेस समेत कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ।
