राजस्थान में अब रात में सर्दी के तेवर धीरे-धीरे बढ़ने लगे है। बीती रात 8 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दूसरी तरफ उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कई शहरों में रात में सर्दी के बाद दिन में तेज धूप लोगों के लिए परेशानी बन रही है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अगले 10 दिन प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, जो अब रबि की फसल की बुवाई के लिए सबसे अनूकूल समय रहेगा।
जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट देखें तो बीती रात सबसे सर्द रात चित्तौड़गढ़ जिले में रही, जहां न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यहां रात में अब ठिठुरन बढ़ गई, लोग गर्म कपड़ों पहनने लगे है। मौसम का ये ही रूप शेखावाटी बेल्ट में भी बना हुआ है। यहां सीकर, चूरू पारा 15 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है, जिससे यहां रातें ठंडी होने लगी है। हालांकि इन शहरों में जितनी जल्दी रात ठंडी हो रही है, दिन उतनी ही तेजी से गर्म भी हो रहे है। यहां दिन में तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच हो रहा है। पिलानी, सीकर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, नागौर, हनुमानगढ़, जालौर में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर चला जाता है। यहां दिन और रात के तापमान में अंतर इन दिनों ज्यादा बढ़ गया है, जो लोगों के लिए मौसमी बीमारी का कारण बन रहा है।
उधर, उदयपुर, करौली, भीलवाड़ा, बारां, अलवर में भी तापमान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और यहां भी अब लोगों को ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरों में सर्दी का अहसास होने लग गया है। ग्रामीण अंचल में लोग रात में लोग कम्बल, रजाईयां ओढ़ने लगे है। जयपुर मौसम केन्द्र के वैज्ञानिकों की माने तो राज्य में अगले 10 दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान के उत्तरी हिस्से में पंजाब, हरियाणा क्षेत्र के ऊपर एंटी साइक्लोनिक सिस्टम बना हुआ है, जिससके कारण दिन में तेज धूप निकलेगी, जबकि रात में तापमान गिरने से सर्दी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अगले 10 दिन का मौसम रबि की फसल बोने वालों के लिए सबसे अनुकूल है।
