डव ड्राई शैम्पू को यूनिलीवर कंपनी बनाती है। इसके ड्राई शैम्पू के कई ब्रांड्स में बेंजीन नाम के खतरनाक केमिकल पाए जाने के बाद, कंपनी ने अपने उत्पादों को अमेरिकी बाजार से वापस मंगाया है। इधर, भारत में भी इसकी उपलब्धता के सबूत मिले हैं।
ड्राई शैम्पू में खतरनाक केमिकल मिलने की खबर के बाद सबसे पहले यूनिलीवर की सहायक कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का बयान आया। उसने कहा कि भारत में ये उत्पाद नहीं बिक रहे हैं। एचयूएल का दावा है कि वह भारत में डव ड्राई शैम्पू नहीं बेचती है, लेकिन मीडिया की पड़ताल में पाया गया है कि कैंसर पैदा करने वाले शैंपू अमेजन इंडिया सहित कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आसानी से उपलब्ध हैं।
कंपनी के कई शैम्पू ब्रांड में बेंजीन नाम का खतरनाक केमिकल पाया गया है, जिससे कैंसर होने का खतरा है। इस वजह से कंपनी ने नेक्सस, सुवे, ट्रेसमे और टिगी, एयरोसोल समेत कई ड्राई शैम्पू को अमेरिकी बाजार से वापस मंगा लिया है। हिंदुस्तान यूनिलीवर के अनुसार कंपनी न तो भारत में ऐसे उत्पाद बनाती है और ना ही बिक्री करती है। लेकिन फिलहाल ये उत्पाद ऑनलाइन पोर्टलों पर आसानी से उपलब्ध हैं। अमेजन इंडिया पर डव ड्राई शैम्पू स्प्रे के कम से कम दो प्रकार बिक्री के लिए उपलब्ध हैं- डव ड्राई शैम्पू, फ्रेश कोकोनट और डव ड्राई शैम्पू स्प्रे, फ्रेश एंड फ्लोरल। प्रोडक्ट्स से मिल रही जानकारी के अनुसार इनका उत्पादन यूनिलीवर द्वारा अमेरिका में किया जाता है और भारत में बेंगलुरु स्थित कंपनी यूनाइटेड डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा आयात और वितरण किया जाता है।
