बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा पहले से भी ज्यादा बढ़ा दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान को सुरक्षा दी थी, लेकिन अब उऩपर जान पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए मुंबई पुलिस ने उनको वाई+ श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है। उनके साथ-साथ महाराष्ट्र सरकार ने अक्षय कुमार और अनुपम खेर की भी सुरक्षा बढ़ाई है। दोनों को एक्स श्रेणी की सुरक्षा मिली है।
बीते दिनों सलमान को जान से मारने की धमकियां मिली थी। इसके बाद ही अभिनेता को एक्स श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया था। एख न्यूज एजेंसी के अनुसार मुंबई पुलिस की प्रोटेक्शन ब्रांच ने अब सलमान को एक्स+ सुरक्षा दी है।
पहले सलमान खान के साथ एक पुलिस गार्ड हमेशा हथियारों समेत तैनात रहता था, लेकिन अब दो पुलिस गार्ड 24 घंटे हथियारों समेत सलमान की सुरक्षा में रहेंगे। सलमान खान के अलावा महाराष्ट्र राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस की पत्नी अमृता फडनवीस की सुरक्षा में भी बदलाव किया गया है। अब अमृता फडनवीस के साथ भी हथियारों से लैस सिक्योरिटी गार्ड हमेशा तैनात रहेंगे।
