टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। भारत ने आज बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 5 रन से हरा दिया। विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से भारत ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 184 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने बेहद तेज शुरुआत की। 7 ओवर में बिना विकेट गंवाए 66 रन बना लिए। लिटन दास अर्धशतक लगाकर खेल रहे थे, लेकिन इसके बाद बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा। खेल जब दोबारा शुरू हुआ तो बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम से 16 ओवर में 151 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन वह 6 विकेट पर 145 रन ही बना सका।
सुपर-12 के ग्रुप-2 में यह भारत की 4 मैचों में तीसरी जीत है। आज की जीत के साथ टीम टेबल में पहले नंबर पर आ गई है। दक्षिण अफ्रीका के 3 मैच में 5 अंक हैं और वह पहले से दूसरे नंबर पर आ गई है। वहीं, बांग्लादेश की 4 मैचों में दूसरी हार से वह तीसरे नंबर बना हुआ है। भारत को अंतिम मुकाबले में 6 नवंबर को जिम्बाब्वे से भिड़ना है।
पाकिस्तान के 3 मैच में 2 अंक हैं। उसे कल दक्षिण अफ्रीका से और 6 नवंबर को अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ना है। उसे सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका को अंतिम मुकाबले में 6 नवंबर को नीदरलैंड्स से खेलना है। यदि दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान से हार जाती तो भी उसके पास 7 अंक तक पहुंचने का मौका है। क्योंकि नीदरलैंड्स का प्रदर्शन खराब है। उससे दक्षिण अफ्रीका का जीतना तय माना जा रहा है। तब पाकिस्तान की टीम दोनों मैच जीतकर भी बाहर हो जाएगी। पिछले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी। उसे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से सुपर-12 में हार मिली थी। दूसरी ओर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
