राजस्थान में जालोर जिले के सांचौर में चल रहे क्रिकेट मैच के दौरान अचानक मैदान में कारें दौड़ने लगीं। खिलाड़ी बचकर इधर-उधर भागने लगे।। कारें विकेट को रौंदते हुए आयोजकों तक पहुंची। मामला हरियाली गांव का है। यहां शनिवार दोपहर हरियाली प्रीमियर लीग सीजन 3 क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही थी।
मैच के दौरान 10-12 लग्जरी कारों में आए 30-35 बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। वाहनों को मैदान में दौड़ाने के साथ खेल रहे खिलाड़ियों को कुचलने का प्रयास किया। वहीं प्रतियोगिता को लाइव कर रहे कैमरों सहित अन्य सामान को तोड़कर बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद सांचौर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी लेते हुए जांच शुरू कर दी।
सूत्रों के अनुसार चितलवाना की किरण मोटर्स की टीम खेलने के लिए आई थी। यह टीम गुड़ामालानी के सामने हार गई थी। उसके बाद इस टीम के खिलाड़ियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा था कि उनकी टीम को वापस इसी प्रतियोगिता में शामिल करके मैच करवाए जाएं। आयोजकों ने टीम को प्रतियोगिता में शामिल करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद बदमाश कारें लेकर आए और उत्पात मचाने के साथ हवाई फायरिंग करते हुए तोड़फोड़ कर फरार हो गए। जाते हुए बदमाश फाइनल मैच जीतने के बाद जिस टीम को ट्रॉफी देनी थी, वो ट्रॉफी भी ले गए। ट्रॉफी के साथ बदमाशों ने सेल्फी लेकर आयोजनों को वापस भी भेजी हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को किरण मोटर्स टीम के एक खिलाड़ी पर प्रतियोगिता आयोजकों ने फर्जी होने का आरोप लगाया था। उसे टीम में शामिल करके खिलाने से आयोजकों ने इनकार कर दिया था। विवादित खिलाड़ी को छोड़ कर टीम ने प्रतियोगिता में भाग लिया, लेकिन मैच हार गई। इसके बाद आज हारी हुई टीम ने हंगामा कर दिया।
