रियलिटी शो इंडियन आइडल को लेकर नया विवाद पैदा हो गया है। आशिकी फिल्म की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल इंडियन आइडल-13 के मेकर्स से दुखी हैं। वह पिछले वीकेंड आशिकी स्पेशल एपिसोड में पिल्म की पूरी कास्ट के साथ नजर आई थीं, लेकिन शो में कम दिखीं। अनु का कहना है मेकर्स ने उनके सीन्स काटे हैं।
आशिकी स्पेशल एपिसोड में राहुल रॉय, दीपक तिजोरी, कुमार सानू और अनु अग्रवाल पहुंचे थे। अनु शो में राहुल रॉय और दीपक तिजोरी के बगल में बैठी हुई थीं। मगर शो से वे गायब दिखीं। एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए अनु अग्रवाल ने बताया कि वो अपसेट हैं। उनके सीन्स काटे गए हैं। लेकिन वो इसका मुद्दा नहीं बनाएंगी, क्योंकि उनमें अहम नहीं है। उन्होंने शो के प्रतिभागियों का हौसला बढाया और उनकी कहानी सुनी।
अनु ने कहा- सच कहूं तो मैं दुखी हूं। मैंने शो में जो भी बोला वो मोटिवेशनल था। पर ये मैसेज लोगों तक नहीं पहुंचा। मुझे अपनी चिंता नहीं है, लेकिन जो शब्द मैंने कहे, उन्हें न दिखाए जाने की परवाह है। हम लोगों से इंस्पायर होते हैं, हम सभी हीरोज हैं। मैं इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहती हूं। मेरे दिल में शो से जुड़े सभी लोगों के लिए प्यार है।
अनु कहती हैं- मैं स्टेज पर गई तो लोग तालियां बजाने लगे। ये कंप्लीट ग्रैटिट्यूड था। मैं भगवान के बारे में सोच रही थी। कुमार सानू ने ताली बजाई, सभी खड़े हुए और तालियां बजाईं। ये सब डिलीट कर दिया गया। मैं चैनल को इसके लिए दोषी नहीं ठहराना चाहती हूं। मैं सेल्फ मेड और सेल्फ हील गर्ल हूं। मेरे लिए लड़कियों को मोटिवेट करना जरूरी है, ताकि वो सफलता की ऊंचाई को छू सकें। अनु अग्रवाल का ये बयान सुर्खियों में आ गया है। एक्ट्रेस ने इंस्टा पर इंडियन आइडल सेट की तस्वीरें भी शेयर की थीं। अनु के सीन्स काटने की शिकायत पर अभी तक शो के मेकर्स की तरफ से कोई जवाब सामने नहीं आया है।
