राजस्थान में फिर एक दलित युवक से बर्बरता का मामला सामने आया है। घटना सिरोही जिले की है। वहां युवक से एक ढाबे में लाइट फिटिंग का काम कराया और 20 दिन तक पैसे नहीं दिए। जब युवक पैसे मांगने पहुंचा तो उसके हाथ-पैर बांधकर पिटाई की, पेशाब पिलाई और जूते की माला पहना दी। इस दौरान बदमाशों का एक साथी वीडियो बनाता रहा और दलित युवक हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाता रहा। इसके बाद बदमाशों ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सिरोही के डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव मांडवा पुथा निवासी भरत कुमार (38) पुत्र जीवाजी बलई (जुलावा) ने 23 नवंबर को 3 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसने कांडला हाईवे सारणेश्वर जी मोड़ स्थित रजवाड़ा ढाबे में लाइट फिटिंग का काम किया था। उसका 21 हजार 100 रुपए का बिल बना था। उसमें से उन्होंने 5 हजार रुपए उसके पार्टनर को दे दिए, बाकी के 16 हजार 100 रुपए मांगने के लिए वह 19 नवंबर को रजवाड़ा ढाबे पर गया था। दोपहर 3 बजे पहुंचा तब उसे कहा कि रात 9 बजे आना। वह रात करीब 9:10 बजे फिर पहुंचा, तो उसे करीब 2 घंटे तक बातों में उलझाए कर रखा। बाद में कहा पैसे नहीं देंगे। उसने कहा कि वह पुलिस थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवा देगा। इस पर दबंगों ने उसे पकड़ कर मारपीट की। उसके हाथ-पैर बांध दिए और पेशाब पिलाई। बाद में मारपीट करते हुए उन्होंने उसके गले में जूतों की माला डाली। इस दौरान उनका एक साथी वीडियो बनाता रहा, जिसे उन्होंने बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रात 10 बजे से तड़के करीब 3 बजे तक उन्होंने उसके साथ मारपीट की।
पीड़ित भरत कुमार ने बताया कि ढाबे में बंधक बनाकर मारपीट करने से वह इतना डर गया की 2 दिन घर से बाहर ही नहीं निकला। घरवालों के हौसला बढ़ाने पर वह 23 नवंबर को कोतवाली थाने पहुंचा और प्रवीण सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह सोढा और मूलाराम भाट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में 24 नवंबर को फाइल डीएसपी के पास पहुंचने पर उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया तथा पीड़ित व्यक्ति के बयान दर्ज किए गए हैं।
