श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का एक दिसम्बर को नार्को टेस्ट होगा। दिल्ली पुलिस को नार्को टेस्ट की इजाजत मिल गई है। आज आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में हुआ।
इधर, दिल्ली की एक कोर्ट ने आफताब पूनावाला की वैन का पीछा करने वाले लोगों में शामिल दो हमलावरों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हथियार चलाने वाले युगल कुलदीप ठाकुर और निगम गुर्जर को सोमवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर आज मंगलवार सुबह कोर्ट में पेश किया था। दिल्ली पुलिस के अनुसार आफताब की वैन को रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के बाहर एक कार ने ओवरटेक कर रोक लिया था। वह वहां पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए गया था। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के बाहर अब बीएसएफ की सुरक्षा तैनात कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार आफताब को नुकसान पहुंचाने के इरादे से कार से आए कुछ लोगों ने वैन पर हमला किया। गुरुग्राम के रहने वाले दोनों व्यक्तियों को तलवारें लिए हुए देखा गया था। पुलिस ने बताया कि उनकी टीम बाकी हमलावरों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि लोगों का एक समूह कार में आया था, जिसे जब्त कर लिया गया है। वह 4-5 लोग थे। पूछताछ में अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की टीमें उनके दावों और जिस समूह से वे जुड़े हैं, उसकी जांच कर रही है।
आफताब अमीन पूनावाला पर हमला पुलिस की बड़ी विफलता मानी जा रही है। हमलावर एफएसएल लैब के बाहर हमले के लिए दिनभर घात लगाए टहलते रहे, लेकिन पुलिस के खुफिया तंत्र को इसकी भनक तक नहीं लगी।
