पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू जल्द ही जेल से रिहा हो सकते है। वे रोडरेज के 34 साल पुराने मामले में पटियाला जेल में 1 साल की सजा काट रहे है। सूत्रों के अनुसार गणतंत्र दिवस के मौके पर सिद्धू को जेल से रिहा किया जा सकता है।
सिद्धू ने अब तक छह महीने की सजा काट चुके है। इस दौरान कांग्रेस नेता ने अपना वजन भी काफी कम कर लिया है। अच्छे आचरण की वजह से जिन कैदियों को रिहा करने की सिफारिश वाली सकारात्मक रिपोर्ट पंजाब सरकार को भेजी गई है, उसमें नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी है।
पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अब तक साढ़े 6 महीने की सजा काट चुके हैं। नियमों के अनुसार सिद्धू के लिए रिहाई से जुड़े सभी कारक उनके पक्ष में हैं। जेल में किसी भी तरह के जुर्म में शामिल न होने और जेल नियमों का पालन करने वालों को रिहा करने के नामों की सूची मांगी गई थी, जिसके बाद जेल प्रबंधकों ने सिद्धू का नाम भेजा था। इसकी पुष्टि सेंट्रल जेल पटियाला के सुपरिंटेंडेंट मनजीत सिंह टिवाणा ने की है।
पटियाला जेल में नवजोत सिंह का आचरण और क्लर्क के तौर पर उन्हें जेल के कामकाज की सौंपी गई। जिम्मेदारी तथा जेल नियम होने के बावजूद कोई छुट्टी तक न लेना, ये सब कुछ उनके पक्ष में जाता दिख रहा है। माना जा रहा है कि उन्हें 26 जनवरी को रिहा किया जा सकता है। फिलहाल गेंद पंजाब सरकार के पाले में है।
नवजोत सिंह नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर (लिवर पर चर्बी) की बीमारी से पीड़ित हैं। उनका जेल में इलाज भी चल रहा है। बीमारी की वजह से उन्हें स्पेशल डाइट लेने की सलाह दी गई थी। पिछले दिनों ब्लड प्रेशर में बदलाव के चलते वह बेहोश भी हुए थे। वह जेल के अंदर योग व ध्यान भी करते हैं। स्पेशल डाइट प्लान व योग का पालन करते हुए करीब 34 किलो वजन घटा लिया है।
