नार्को टेस्ट में आफताब पूनावाला ने श्रद्धा की हत्या की बात कबूल ली है। उसने ये भी बताया कि श्रद्धा का मोबाइल और कपड़े कहां फेंके। दिल्ली पुलिस गुरुवार सुबह श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब को तिहाड़ जेल से अंबेडकर अस्पताल लेकर गई थी। यहां उसका मेडिकल चेकअप करने के बाद नार्को टेस्ट किया गया।
एफएसएल के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने बताया कि आफताब ने नार्को टेस्ट में भी श्रद्धा की हत्या की बात कबूल की है। उसने बता दिया कि उसने श्रद्धा के मोबाइल और कपड़े कहां फेंके। यह भी बता दिया कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने में कौन से हथियारों का इस्तेमाल किया और उन्हें कहां फेंका।
संजीव गुप्ता के अनुसार आफताब का नार्को टेस्ट पूरा हो चुका है। यह दो घंटे चला। इस दौरान एक सीनियर एनेस्थीसिया एक्सपर्ट, एफएसएल के एक मनोचिकित्सक, एक ओटी अटेंडेंट और एफएसएल के 2 फोटो विशेषज्ञ मौजूद रहे। आफताब के नार्को टेस्ट के बाद एक पोस्ट टेस्ट एफएसएल में ही हुआ, जिसमें उसकी काउंसलिंग की गई।
हालांकि आफताब ने नार्को टेस्ट में श्रद्धा की हत्या से जुड़े राज का खुलासा कर दिया है, लेकिन इन्हें कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश नहीं किया जा सकता। वैसे पॉलीग्राफी और नार्को टेस्ट के जरिए पुलिस को और सुराग और सबूत खोजने में मदद मिल सकती है। अगर पुलिस आफताब की बताई जगह से श्रद्धा का मोबाइल और कपड़े बरामद कर लेती है, तो इस केस में पुलिस के लिए बड़ी सफलता होगी।
