राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के चुनाव अब आगामी 24 दिसंबर को कराए जाएंगे। आज मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील अरोड़ा ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके तहत नए सिरे से वोटर लिस्ट जारी करने के साथ ही नामांकन, नाम वापसी के बाद 24 दिसंबर को वोटिंग के बाद काउंटिंग की जाएगी।
आरसीए चुनाव में इस बार भी सीपी जोशी गुट की ओर से वैभव गहलोत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। कार्यकारणी के दूसरे पदों में बदलाव हो सकता है। 20 से ज्यादा जिला संघों के समर्थन वाले जोशी गुट से अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत की ताजपोशी तय मानी जा रही है। तीन साल पहले 4 अक्टूबर 2019 में वैभव गहलोत ने आरसीए अध्यक्ष के चुनावी समर में जीत हासिल की थी। तब उन्होंने रामेश्वर डूडी ग्रुप को हराया था। इस बार रामेश्वर डूडी ने आरसीए चुनाव से दूरी बना ली है।
आरसीए कार्यकारिणी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कार्यकारिणी सदस्य पद के कुछ 6 पदों के लिए चुनाव होंगे। चुनाव अधिकारी द्वारा उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद वोटिंग और काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 29 सितम्बर को हाईकोर्ट ने आरसीए चुनाव अधिकारी की नियुक्ति को लेकर वोटिंग से एक ही पहले चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। इसके बाद चुनाव अधिकारी रिटायर्ड आईएएस रामलुभाया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसे लेकर 4 जिला क्रिकेट संघों और उनके सचिवों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। इसके बाद मौजूदा आरसीए कार्यकारणी ने देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त रहे सुनील अरोड़ा को चुनाव अधिकारी नियुक्त करने के साथ ही कोर्ट में इस पूरी प्रक्रिया के दस्तावेज पेश किये। 22 नवम्बर को कोर्ट ने चुनाव प्रक्रिया से रोक हटाकर ने सिरे से आरसीए को चुनाव कराने को कहा।
