राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान जमाव बिंदु के नजदीक दर्ज होने से ओस की बूंदें जम गईं। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी यही हालात मौसम में नजर आए। प्रदेश का शेखावाटी अंचल भी पूरी तरह से सर्दी की चपेट में है। फतेहपुर, चूरू सहित अन्य जगहों पर पारा पांच डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। आगामी दिनों में पारे में गिरावट होने से सर्दी का असर और बढेगा। माउंट आबू का पारा बीती रात को एक डिग्री, फतेहपुर का 4.2, चूरू का पांच डिग्री, उदयपुर का आठ, श्रीगंगानगर का आठ, जयपुर का 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार उत्तर भारत से सर्द हवाओं का असर तेजी से बढ रहा है। इस कारण शेखावाटी के सीकर, चूरू के अलावा प्रदेश के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, नागौर में सुबह शाम गलन भरी सर्दी पड़ने लगी है। माउंट आबू में इस बार पिछले साल से 14 दिन पहले ही यहां बर्फ जम गई है।
मौसम विभाग ने शीत ऋतु का पूर्वानुमान जारी किया, जिसके अनुसार दिसम्बर से फरवरी तक रात का तापमान औसत या औसत से कम रहेगा। दिन के समय तापमान अधिकांश स्थानों पर औसत से अधिक रहने का अनुमान है। इन तीन महीनों में पूर्वी राजस्थान में औसत से कम तापमान रहेगा, वहीं पश्चिमी राजस्थान में औसत से अधिक रहेगा। दिसम्बर माह में राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
