व्हाइट बॉल क्रिकेट में लगातार खराब बल्लेबाजी के लिए आलोचना झेल रहे विकेटकीपर- बल्लेबाज ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को पहले वनडे से चंद घंटे पहले सीरीज से ही बाहर हो गए। टॉस होने से कुछ ही मिनट पहले बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि पंत को मेडिकल टीम की सलाह पर बाहर किया गया है। पंत की जगह कोई रिप्लेसमेंट नहीं लिया गया गया है। केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई है।
हालांकि इस मसले पर कुछ और ही कहानी सामने आ रही है। टीम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि टीम मैनेजमेंट 6 गेंदबाजों के साथ उतरना चाहता था। अगर पंत और राहुल दोनों खेलते तो यह संभव नहीं हो पा रहा था। ऐसे में भारतीय एकादश में 5 गेंदबाज ही शामिल हो पाते। पंत फिलहाल खराब फॉर्म से भी गुजर रहे हैं, इसीलिए उन्हें बाहर करने का फैसला किया गया है। टेस्ट सीरीज के लिए पंत की भारतीय टीम में वापसी हो जाएगी।
श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था। पंत से ओपनिंग कराना भी संभव नहीं हुआ। शिखर धवन 2023 वर्ल्ड कप की योजना का हिस्सा हैं, लिहाजा उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाएंगे। केएल राहुल बाहर नहीं हो सकते थे, क्योंकि वे टीम के वाइस कैप्टन हैं।
पंत टी-20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक के साथ भारतीय दल में शामिल थे। उन्हें जिम्बाब्वे और इंग्लैंड के खिलाफ एकादश में मौका मिला था। दोनों ही मैच में वे कुछ खास नहीं कर पाए और कुल 9 रन ही बना पाए। इसके बाद पंत न्यूजीलैंड दौरे पर 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज में टीम का हिस्सा थे।
वे टी-20 और वनडे की चार पारियों को मिलाकर कुल 42 रन ही जोड़ पाए थे। वहीं न्यूजीलैंड के साथ पहले वनडे मैच में 15 रन और आखिरी मैच में 10 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।
