सीकर में शनिवार को हुई गैंगवार में राजू ठेहट के साथ मारे गए निर्दोष ताराचंद कड़वासरा को सरकार ने फिलहाल कोई सहायता नहीं दी है। ना ही परिजनों को ढांढ़स बंधाने कोई मंत्री, विधायक या अधिकारी आया है। मगर मददगारों ने हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है। राजस्थान टैंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति ने घोषणा करते हुए कहा है कि ताराचंद की तीनों बेटियों की शादी में वे टैंट नि:शुल्क लगाएंगे। समिति के चेयरमैन रवि जिंदल ने कहा कि जब भी बेटियों की शादी होगी, उस समय हमारी ओर से शानदार टैंट की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, सीएलसी संस्थान ने ताराचंद के परिवार के सभी सदस्यों को नि:शुल्क अपने संस्थान में पढ़ाने की घोषणा की है।
इधर, जयपुर में आर्य समाज आदर्श नगर के कार्यकारी प्रधान रवि नैय्यर ने कहा कि आर्य समाज ताराचंद की तीनों बेटियों की पूरी पढ़ाई का खर्चा वहन करेगा। नैय्यर मृतक ताराचंद के गांव जाएंगे और उनके परिजनों से मुलाकात कर बेटियों की पढ़ाई जयपुर में कराने का आग्रह करेंगे। परिजनों के राजी होने पर तीनों बेटियों का खर्चा आर्य समाज उठाएगा। इन बेटियों को वैदिक कन्या कॉलेज के होस्टल में नि:शुल्क रखा जाएगा। उनकी पूरी पढ़ाई और कोचिंग का खर्चा भी आर्य समाज उठाएगा। मृतक ताराचंद का सपना पूरा करने के लिए यह उनका छोटा सा योगदान होगा। उन्होंने कहा कि वे सरकार से भी मांग करेंगे कि एक बेटी को सरकारी नौकरी दी जाए। नैय्यर ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने जयपुर बम धमाकों के मृतक ताराचंद की चार बेटियों का विवाह भी करवाया था।
उल्लेखनीय है कि ताराचंद अपनी बेटी से मिलने के लिए सीकर आए थे। इसी दौरान हुई गैंगवार में वे भी मारे गए। उनकी बेटी सीएलसी में कोचिंग ले रही है।
