फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले शुरू होने वाले हैं। मगर वर्ल्ड कप के टीवी रेटिंग्स के आंकड़े बताते हैं कि इस बार भारत में वर्ल्ड कप को काफी कम देखा गया है। कुछ चिन्हित मैचों पर ही फैन्स उत्साहित हुए हैं। इस कारण भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 की टीवी रेटिंग्स में ज़बरदस्त गिरावट आई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फीफा वर्ल्ड कप 2022 के शुरुआती 10 मैच की रेटिंग्स में करीब 10-15 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। यह तुलना फीफा वर्ल्ड कप 2018 के शुरुआती 10 मैच से की गई है। आंकड़े बताते हैं कि किस तरह भारत में फुटबॉल वर्ल्ड कप का प्रसारण फेल साबित हुआ है। रिपोर्ट में बार्क के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया है कि वर्ल्ड कप 2022 के उद्घाटन समारोह की रीच भी सिर्फ 9.7 मिलियन तक रही, जबकि इससे ज्यादा रीच भारत में कबड्डी लीग को लेकर ही आ जाती है।
एक तरफ भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 की टीवी रेटिंग्स में गिरावट आई है, वहीं, दूसरी तरफ दुनिया के अलग-अलग देशों में इस बार टीवी रेटिंग्स में जबरदस्त उछाल देखा गया है। फीफा द्वारा जानकारी दी गई कि अमेरिका-इंग्लैंड के बीच हुआ मैच अमेरिका के टीवी इतिहास में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला फुटबॉल मैच बन गया है। अमेरिका के अलावा जापान, जर्मनी और स्पेन में भी टीवी रेटिंग्स में उछाल आया है, जिनकी टीमें वर्ल्ड कप खेल भी रही हैं। भारत में टीवी रेटिंग्स में गिरावट के पीछे कई कारण माने जा रहे हैं, जिनमें भारतीय टीम का न होना, मैचों की टाइमिंग, वर्ल्ड कप मैचों का प्रसारण नए टीवी चैनल जीयो पर होना और डिजिटल पर फ्री-प्रसारण न होना आदि कारण शामिल हैं।
