जोधपुर के शेरगढ़ थानान्तर्गत भुंगरा गांव में गुरूवार को एक शादी समारोह में आग लगने से दो गैस सिलेंडर फटने के मामले में गंभीर घायल दो महिला व तीन बालिकाओं की शुक्रवार को मौत हो गई। इससे अब तक सात जनों की मौत हो चुकी है।
47 जने अभी भी महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 20 की हालत गंभीर बताई जाती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सुबह विशेष विमान से जोधपुर पहुंचकर अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की और समुचित उपचार के निर्देश दिए। पुलिस के अनुसार प्रकरण में गंभीर घायल भुंगरा गांव निवासी चन्द्र कंवर (40) पत्नी धनसिंह, धापू (13) पुत्री भंवर कंवर, कंवरू कंवर (40) पत्नी मदनसिंह, धापू (5) पुत्री बाबूसिंह और प्रकाश कंवर (16) पुत्री नरपत सिंह की मृत्यु हुई है, जबकि भुंगरा निवासी खुशबू कंवर व रतनसिंह की गुरुवार को मौत हो गई थी।
गहलोत जोधपुर पहुंचकर सीधे महात्मा गांधी अस्पताल गए, जहां भर्ती हताहतों व परिजन से मिले और ढांढस बंधाया। सीएम ने मृतक के आश्रितों को चिरंजीवी योजना के तहत 5-5 लाख रुपए और मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख रुपए व घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
