भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज में खेलना है। दो मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम में चार बदलाव किए गए हैं। कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से पहले मैच से बाहर हो गए हैं, जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा चोट से उबर नहीं पाए हैं। बीसीसीआई ने रविवार को टीम में बदलाव की जानकारी दी।
भारत को कप्तान रोहित शर्मा समेत तीन बड़े खिलाड़ियों के पहले टेस्ट मैच से बाहर होने से बड़ा झटका लगा है। वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने शानदार खेल दिखाया है। दो लगातार मैच जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में कामयाबी पाई।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम में 4 बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। चयनकर्ताओं ने रविवार 11 दिसंबर को चोटिल रोहित शर्मा की जगह पर अभिमन्यू ईश्वरन के नाम की घोषणा की। वहीं तेज गेंदबाज शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह पर टीम में नवदीव सैनी और सौरव कुमार को चुना गया है। अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को 11 साल बाद राष्ट्रीय टीम में शामिल करने का फैसला लिया गया है।
टीम–केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यू ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरव कुमार और जयदेव उनादकट।
