सेंट्रल दिल्ली के मॉडल बस्ती स्थित एमसीडी के स्कूल में 5वीं की एक बच्ची को पहले कटर मारने, फिर पहली मंजिल से नीचे फेंकने की आरोपी टीचर गीता देशवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टीचर के खिलाफ आईपीसी की धारा 307(हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है। डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया कि आरोपी टीचर से पूछताछ की जा रही है। स्कूल का मुआयना किया गया है। बच्ची को टीचर ने पहले लटकाया, उसके बाद नीचे फेंक दिया। साथ ही कुछ और लोगों पर भी हमला किया गया था। डीसीपी चौहान ने कहा कि सरकारी स्कूल पांचवीं क्लास तक का है। यहां एक टीचर बच्चों के साथ मारपीट कर रही थी। उसने बच्चोंस को कमरे को बंद कर दिया था। बच्चों की बॉटल्स को तोड़ दिया। टीचर ने एक बच्ची पर कैंची से हमला कर पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। यह शिकायत मिलने पर पुलिस यहां पहुंची। घायल बच्ची खतरे से बाहर है। उसका इलाज चल रहा है। हम कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। बच्ची को नीचे फेंकना आरोपी टीचर ने कबूल किया है। जिस वक्त घटना हुई, उसे रोकने में कुछ लोगों को चोटें भी आई। आरोपी टीचर की क्या स्थिति है, इसको लेकर डॉक्टर ही बता सकते हैं।
