राजस्थान में 48,000 पदों पर हो रही शिक्षकों की भर्ती में सिर्फ रीट पास कर चुके अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। ऐसे में जुलाई में आयोजित हुई रीट परीक्षा पास कर चुके 8 लाख अभ्यर्थी ही शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। शिक्षा विभाग के निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि शिक्षकों की भर्ती पंचायती राज अधिनियम के तहत की जाएगी। इसलिए इस भर्ती में 40 फीसदी अंकों की अनिवार्यता लागू नहीं होगी। शिक्षक भर्ती परीक्षा की 25, 26, 27 और 28 फरवरी को आयोजित होगी। जिसके बाद कट ऑफ (राज्य स्तरीय मेरिट) के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
शिक्षाविद देवकीनंदन शर्मा ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा में न्यूनतम 40 फीसदी अंक लाने की बाध्यता थी, जिसकी वजह से लगभग 3000 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाया था। शिक्षक भर्ती परीक्षा में यह नियम लागू नहीं होगा। ऐसे में 48,000 पदों पर निकाली गई भर्ती के सभी पदों पर अभ्यर्थियों को पोस्टिंग मिल सकेगी, जिससे रीट पास कर चुके अभ्यर्थियों को राहत मिल सकेगी।
चार दिन तक होने वाली इस परीक्षा में अधिकतम 8 पारियां हो सकती है। इसलिए आवेदन कि प्रक्रिया के बाद ही निर्णय लेंगे कि ऐसे कौन से दो विषय हैं, जिनकी परीक्षा एक ही पारी में साथ-साथ कराई जा सके।
