इस साल गूगल पर ऑनलाइन आईटीआर फाइल करने का तरीका सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। वित्त वर्ष 2021-22 और आकलन वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी।
हर साल के अंत में गूगल ‘ईयर इन सर्च’ नाम की एक सूची जारी करता है, जिसमें ये बताया जाता है कि इस साल सबसे ज्यादा किन चीजों को सर्च किया गया। गूगल रिपोर्ट के अनुसार इस साल ‘हाउ टू फाइल आईटीआर ऑनलाइन’ (कैसे फाइल करें ऑनलाइन आईटीआर?) सबसे बड़ी खोजों में से एक थी।
सभी ‘हाउ टू सर्च’ में ‘हाउ टू फाइल आईटीआर ऑनलाइन’ को 8वी रैंक मिली है। इन सर्च में ‘बनाना ब्रेड कैसे बनाएं’ और ‘वोटर आईडी को आधार से कैसे लिंक करें’ जैसे अनेक सवालों कि लिस्ट है। ‘पीटीआरसी चालान कैसे डाउनलोड करें’ और ‘ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं’ भी टॉप 10 ट्रेंड में शामिल थे। गूगल ट्रेंड डेटा के अनुसार जुलाई के आखिरी हफ्ते में 24 जुलाई से 30 जुलाई के बीच ‘हाउ टू फाइल आईटीआर ऑनलाइन’ सर्च में सबसे ज्यादा उछाल आया।
इस साल इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी। सरकार ने आईटीआर दाखिल करने की तय तारीख को 31 जुलाई से आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था। इनकम टैक्स वेबसाइट पर मौजूद आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए अब तक 6,99,87,701 आईटीआर फाइल किए जा चुके हैं। इनमें से 6.62 करोड़ से अधिक आईटीआर सत्यापित किए गए हैं, जबकि 6.37 से अधिक रिटर्न आयकर विभाग द्वारा प्रोसेस किए गए हैं। 31 दिसंबर, 2022 लेट आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख है।
