शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की पठान को लेकर 7 राज्यों में विरोध शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान बिहार, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र में प्रदर्शन हो रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण सहित पांच लोगों पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
‘पठान’ के साथ ही शाहरुख की दूसरी फिल्म ‘डंकी’ को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है। हिंदूवादी संगठनों ने फिल्म ‘’डंकी’ की शूटिंग रुकवाने के लिए मध्य प्रदेश के भेड़ाघाट में विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने विरोध किया।
छत्तीसगढ़ में शिवसैनिकों ने फिल्म पठान से बेशरम रंग गाना हटाने की मांग की है। ऐसा नहीं किया गया तो छत्तीसगढ़ में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे। यूपी के मथुरा में हिंदू महासभा फिल्म का विरोध कर रही है। महासभा इसके खिलाफ कोर्ट में जाएंगी। संगठन के नेताओं ने कहा कि पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है। विरोध करने वालों का कहना है कि भगवा रंग हिंदू धर्म का प्रतीक है और दीपिका इस रंग के कपड़े पहन कर बेशरम रंग के बोल वाले गाने पर डांस कर रही हैं, जो कि काफी आपत्तिजनक है। भगवा जैसे पवित्र रंग का प्रयोग बिकिनी के लिए करना स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पठान विवाद के बीच शाहरुख खान ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पहला सार्वजनिक बयान देते हुए गुरुवार को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इशारों-इशारों में कहा, दुनिया चाहे कुछ भी कर ले। मैं और आप जितने भी पॉजिटिव लोग हैं… सब जिंदा हैं। शाहरुख का इशारा सोशल मीडिया पर फिल्म को ट्रोल करने वालों की तरफ था।
