वाराणसी से कांग्रेस के कद्दावर नेता अजय राय के एक बयान पर भाजपा ने आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग कर दी। इसपर राष्ट्रीय महिला आयोग ने अजय राय को नोटिस जारी कर 28 दिसम्बर को पूछताछ के लिए कार्यालय तलबकर लिया। अजय राय के जिस बयान पर हंगामा मचा हुआ है, उसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे और भाजपा सांसद स्मृति ईरानी को पराजित करेंगे। स्मृति ईरानी अमेठी में आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं।
बयान पर बवाल मचने पर कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा, मैं अपने बयान पर कायम हूं। मैंने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। लिहाजा अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगूंगा।
राबर्ट्सगंज स्थित शाही पैलेस में अजय राय ने कहा कि यूपी में होने वाले निकाय चुनाव का परिणाम चौंकाने वाला होगा। कांग्रेस के प्रत्याशी भाजपा को भारी मतों से पराजित करेंगे। इसका सीधा प्रभाव लोकसभा चुनाव में दिखाई देगा। अजय राय ने आगे कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक की भारत जोड़ो यात्रा को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। इससे साफ हो चुका है कि राहुल गांधी ही देश के अगले पीएम होंगे।
अजय राय पिंडरा से 5 बार विधायक रहे हैं। सपा के टिकट पर 2009 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ा। फिर कांग्रेस पार्टी के साथ आ गए। 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती दी। कांग्रेस ने उन्हें यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है। अजय राय की माफिया मुख्तार अंसारी के साथ लंबी अदावत चल रही है। अंसारी, अजय के बड़े भाई अवधेश राय की हत्या के आरोपी हैं।
