राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आईसीए) के अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत निर्विरोध निर्वाचित होंगे। उनके खिलाफ बागी गिरिराज सनाढ्य और नांदू गुट ने नामांकन वापस लेने का फैसला किया है। ऐसे में वैभव गहलोत समेत सीपी जोशी गुट के सभी 6 प्रत्याशियों की जीत पक्की हो गई है। आरसीए के इतिहास में ये पहली बार होगा कि अध्यक्ष समेत सभी पदों पर निर्विरोध चयन होगा।
नांदू गुट से कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार विनोद सहारण ने कहा- राजस्थान के क्रिकेट की भलाई के लिए हमने नाम वापस लेने का फैसला किया है। ऐसे में अध्यक्ष पद समेत सभी 6 पदों पर हमारे प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है। ताकि राजस्थान के क्रिकेट इतिहास में पहली बार निर्विरोध निर्वाचन हो सके। हम भविष्य में भी आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत के साथ मिलकर राजस्थान क्रिकेट की भलाई के लिए काम करेंगे।
राजेंद्र सिंह नांदू गुट के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकेश शाह ने कहा कि आज हमारी विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से बातचीत हुई थी। उन्होंने हमारी सभी मांगों को पूरा करने के साथ बिना किसी भेदभाव के क्रिकेट के विकास का वादा किया है। ऐसे में हमने जोशी से बातचीत के बाद अपना नामांकन वापस लेने का फैसला किया है।
नागौर, श्रीगंगानगर, अलवर, भरतपुर और धौलपुर को डिस क्वालीफाई किया गया था। जिसकी वजह से इन जिलों के खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पा रहा था। बातचीत में जोशी ने कहा कि सभी जिला संघों के साथ समान व्यवहार किया जाएगा। इस बात पर सहमति बनी है। आरसीए को नई कार्यकारिणी 24 दिसंबर को मिलेगी। शनिवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एजीएम में इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।
