राजस्थान का एक बलात्कारी ‘बाबा’ बीते दो साल से पुलिस को चमका देकर गुजरात में छिपा था। राजस्थान पुलिस ने उसपर 25 हजार रुपए का इनाम तक घोषित कर रखा था। अब उसे गुजरात के जूनागढ़ से गिरफ्तार किया गया है।
बलात्कार का आरोपी देवनारायण उर्फ लाल बाबा उर्फ चुन्नीलाल जूनागढ़ के केशोद स्थित महाकाली मंदिर में पुजारी बनकर छिपा था। उदयपुर निवासी लाल बाबा पर एक नाबालिग का रेप का आरोप है। उसके खिलाफ रेप का मामला जनवरी 2021 में दर्ज कराया गया थी। जिसके बाद से वो फरार था। काफी तलाश के बाद भी जब पुलिस उसे नहीं पकड़ सकी तो उसपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इधर शुक्रवार देर शाम राजस्थान पुलिस ने आरोपी बाबा को जूनागढ़ से गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2021 में बाड़मेर महिला थाने में तांत्रिक लाल बाबा पर रेप का मामला दर्ज हुआ था। पीड़िता की पुलिस शिकायत के अनुसार आरोपी पीड़िता के चाचा-चाची के घर पर आता था। जहां पीड़िता को दवा खिलाकर बेहोश करने के बाद तांत्रिक रेप करता था। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। प्रेग्नेंट नहीं हो इसके लिए अबॉर्शन के लिए गोलियां भी खिलाईं। शादी के बाद जब पीड़िता प्रेग्नेंट नहीं हुई तो डॉक्टरों से जांच करवाने पर खुलासा हुआ कि लड़की का अबॉर्शन हो चुका है। इसके बाद पीड़िता ने आपबीती अपने पति को बताई। तब जाकर मामला थाने पहुंचा। इधर मामले की जांच में लगे एसपी दीपक भार्गव के अनुसार स्पेशल टीम को तकनीकी मदद से फरार लाल बाबा के जूनागढ़ जिले में होने की सूचना मिली।
जूनागढ़ के अखोदर पुलिस थाना क्षेत्र के केशोद स्थित मां काली मंदिर में वह पुजारी बनकर रह रहा था। बाड़मेर पुलिस ने जूनागढ़ पुलिस के सहयोग से मां काली मंदिर से लाल बाबा को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया है कि यह किसी सम्प्रदाय से जुड़ा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
