चीन, जापान सहित 91 देशों में में कोरोना वायरस के बीएफ-7 वैरिएंट के बीच आज रविवार को भारत में भी कोरोना केस बढे हैं। बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 227 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक्टिव मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,424 हो गई है।
इसबीच, एक्सपर्ट ने दावा किया है कि चीन में कहर बरपा रहे कोरोना के बीएफ.7 वैरिएंट का भारत को गंभीर खतरा नहीं है। हालांकि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।
कोरोना मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद अब एक्टिव केसों में भी तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में देश में एक्टिव केसों में 27 मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शनिवार को कोरोना संक्रमण के 201 नए मामले दर्ज हुए तो करीब 183 संक्रमित ठीक होकर घर लौटे गए। शुक्रवार को 163 कोविड मामले सामने आए हैं और नौ कोविड संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो गई। गुरुवार 185 नए मामले सामने आए। 20 दिसंबर को देश में 112 नए मामले सामने आए। 19 दिसंबर 135 नए मामले सामने आए थे, जबकि 18 दिसंबर को 176 नए मामले मिले थे।
भारत में कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 के पांच केस मिले थे। गुजरात और ओडिशा में इसके मामले मिले थे। इसके बाद भारत सरकार काफी अलर्ट मोड में दिख रही है। मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग के लिए लैब भेजे जा रहे हैं। वैसे एक्सपर्ट का मानना है कि भारत में कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।
