लगता है लोगों को कॉल ड्रॉप और स्लो इंटरनेट स्पीड से जल्द छुटकारा मिलेगा। सूत्रों के अनुसार दूरसंचार विभाग, टेलीकॉम कंपनियों को सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश देने की तैयारी में है।
इसके लिए दूरसंचार सचिव टेलीकॉम कंपनियों के साथ 28 दिसंबर को बैठक करेंगे। टेलीकॉम मंत्रालय इस कोशिश में है कि यूजर्स को कॉल ड्रॉप और स्लो डेटा स्पीड से राहत मिल जाए। बैठक में टेलीकॉम सेक्रेटरी के साथ विभाग के अन्य बड़े अधिकारी और सभी टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। टेलीकॉम विभाग के सूत्रों के अनुसार 5जी की शुरुआत होने के बावजूद टेलीकॉम कंपनियों की सेवाएं बेहतर नहीं हो पाई हैं। इसकी क्वालिटी को लेकर सरकार ज्यादा खुश नहीं है। दूरसंचार विभाग ने इस संबंध में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया को चिट्ठी भी लिखी है, जिसमें टेलीकॉम कंपनियों की सेवाओं पर नियम कड़े करने की मांग की है। 28 दिसंबर की प्रस्तावित बैठक में कंपनियों को 5जी के जमाने में स्लो इंटरनेट स्पीड की खामियों को दूर करने और कॉल ड्रॉप की समस्या खत्म करने संबंधी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
