बॉलीवुड के खूबसूरत कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल सोमवार को पाली जिले के जवाई लेपर्ड एरिया पहुंचे। दोनों यहीं न्यू ईयर की छुटि्टयां बिताएंगे। वे सुबह करीब 11 बजे विमान से जोधपुर पहुंचे और यहां से सड़क मार्ग से जवाई बांध (पाली) के लिए रवाना हुए।
इससे पहले दोनों ने 25 दिसंबर को मुंबई में क्रिसमस सेलिब्रेशन किया था। इसके बाद दोनों सोमवार सुबह मुंबई से जोधपुर के लिए रवाना हुए। मुंबई एयरपोर्ट पर कटरीना कैफ काफी जल्दबाजी में दिखीं। वो बिना चेकिंग कराए ही एयरपोर्ट के अंदर चली गईं। वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने उनसे कहा, ‘मैडम चेकिंग के लिए रुकिए’। ये सुनते ही कटरीना वापस आईं और उन्होंने चेकिंग प्रक्रिया पूरी की।
कटरीना ने बीती रात (25 दिसंबर) अपने ससुराल वालों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया। उन्होंने इस सेलिब्रेशन की खास झलक फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दिखाई। इन फोटो में उनके पति विक्की कौशल भी नजर आए। विक्की के भाई सनी कौशल, कटरीना की बहन इसाबेल कैफ, विक्की के माता-पिता भी मौजूद थे। कटरीना ने फोटोज को शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरी क्रिसमस’। यह एक परफेक्ट फैमिली फोटोग्राफ थी।
कटरीना और विक्की ने पिछले साल 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में शादी की थी। दोनों 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इसी नवंबर में ही कटरीना जोधपुर आईं थी। नायका फैशन के परिवार में हुई शादी में उन्होंने शिरकत की थी।
