कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर मंगलवार को देशभर के कोविड हेल्थ सेंटर्स में मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान कई जगह तैयारियां अधूरी मिलीं तो कई जगह तैयारी ही नहीं की गईं। राजस्थान के अजमेर स्थित जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट बंद मिला, जिसे जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए। वहीं भोपाल के जिला अस्पताल में मॉकड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट में डेढ़ महीने से बिजली बंद होने की बात सामने आई है।
मनसुख मांडविया ने मॉक ड्रिल के दौरान कहा कि पीएम मोदी ने हमने कोरोना से सावधान रहने के लिए कहा है। कोरोना से निपटने के लिए सरकार उचित कदम उठा रही है। देशभर में कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई है, ताकि हम व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर सकें।
