राजस्थान में सीकर जिले के फतेहपुर में आज कोहरे से कोहराम मच गया। देवास रोड पर घनी धुंध में दो रोडवेज व एक ट्रक सहित छह वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में रोडवेज कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच जने घायल हो गए। फतेहपुर के सामुदायिक अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने दो घायलों को सीकर रेफर कर दिया। इनमें ज्यादा गंभीर रोडवेज चालक को जयपुर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। देवास रोड पर सरकारी कॉलेज के पास स्थित होटल से जैसे ही एक ट्रक सड़क की तरफ घूमा, पीछे से आ रही रोडवेज बस उससे टकरा गई। कोहरे में दृश्यता कम होने पर उसके पीछे आ रही दो पिकअप, एक रोडवेज बस और कार भी एक-एक कर उससे जा भिड़ीं। हादसे में ट्रक से टकराई बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ उसमें दबे कंडक्टर सांवरमल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, झुंझुनूं के बिसाऊ निवासी चालक विजय सिंह व बस में सवार उत्तरप्रदेश निवासी उस्मान अली पुत्र मोहम्मद इब्राहिम, उसकी पत्नी निराजु निशा, बीकानेर के नापासर निवासी प्रेम सिंह पुत्र बचन सिंह राजपूत, रामगढ़ निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र दल्ले सिंह घायल हो गए। सूचना पर फतेहपुर सदर थानाधिकारी केके धनकड़, कोतवाली थानाधिकारी कस्तूर वर्मा तथा रामगढ़ थानाधिकारी उमाशंकर तीन थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से फतेहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
हादसा काफी भीषण था, जिसमें ट्रक से टकराई रोडवेज का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। घटना में चालक विजय घायल होकर बुरी तरह फंस गया। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने लोगों की मदद से बाहर निकाला।
एक के बाद एक टकराए वाहनों से तेज धमाके हुए, जिन्हें सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने हताहतों को बाहर निकालना शुरू किया। रास्ते पर क्षतिग्रस्त वाहनों व लोगों की भीड़ से रास्ता बंद हो गया, जिससे सड़क पर वाहनों का करीब सात किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बाद में पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर जाम खुलवाया। हादसे से करीब तीन घंटे यातायात प्रभावित रहा।
