राजस्थान में नए साल के जश्न के लिए पूरे उत्साह के साथ तैयारियां की जा रही है। प्रदेश में इस बार जंगल से लेकर आसमान और झील से लेकर रेगिस्तान तक नए साल का जश्न मनाया जाएगा। इसके लिए अभी से मेहमान राजस्थान पहुंचना शुरू हो गए हैं, जिसमें बॉलीवुड स्टार के साथ केंद्रीय मंत्री तक शामिल हैं।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पिछले 2 सालों में कोरोना की वजह से टूरिस्ट की आवाजाही कम हो गई थी। इस बार बड़ी संख्या में सैलानी राजस्थान में जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें रोजाना 50 से 55 हजार सैलानी जयपुर और 40 से 50 हजार उदयपुर पहुंच रहे हैं। इसी तरह जोधपुर, जैसलमेर, सवाई माधोपुर, रणथंभौर, पाली और माउंट आबू में भी हर दिन लगभग 2 लाख सैलानी पहुंच रहे हैं, जिनकी संख्या नए साल तक और बढ़ सकती है।
राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से इस बार नए साल के जश्न को खास बनाने के लिए जैसलमेर में हेलिकॉप्टर राइड की शुरुआत की गई है, जिसमें 7000 रुपए देकर 5 मिनट तक आसमान से रेगिस्तान की खूबसूरती को निहार सकते हैं। इसी तरह झीलों के शहर उदयपुर में पिछोला झील की ऐतिहासिक गणगौर नाव में सवार होकर में कैंडल लाइट डिनर का लुफ्त उठा सकते हैं। इसके लिए होटल लेक पैलेस ने विशेष पैकेज भी तैयार किए हैं।
नए साल से पहले ही जयपुर के 80 फीसदी तक होटल बुक हो चुके हैं। जोधपुर में होटलों की तेज बुकिंग जारी है। पर्यटकों के लिए पाली जिले का जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन नए साल के जश्न का पहली पसंद बन गया है। यही कारण है कि बॉलीवुड कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल इस बार जवाई में लेपर्ड के बीच नए साल का जश्न मनाएंगे। ऐसे में बॉलीवुड कपल के साथ न्यू ईयर मनाने के लिए जवाई के 35 से ज्यादा होटल 2 जनवरी तक बुक हो गए हैं। जवाई के नजदीकी इलाकों में बने होटल्स में भी 2 गुना कीमत पर भी कमरे नहीं मिल रहे हैं। उदयपुर में करीब 1200 होटल्स, रिसोर्ट, होम स्टे, गेस्ट हाउस हैं, जिनमें से लगभग 80 फीसदी की बुकिंग हो चुकी है।
स्वर्णनगरी जैसलमेर में नए साल से पहले ही पर्यटकों की आवाजाही की वजह से पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है। इस बार शहर के अधिकांश होटल-रिसोर्ट में 90 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है, जबकि 10 प्रतिशत बुकिंग पांच गुना अधिक दामों में हो रही है। वहीं सम और खुहड़ी के धोरों के बीच बने रिसोर्ट हाउसफुल हो गए है। क्रिसमस की छुट्टियों के बाद सर्दी के मौसम में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए माउंट आबू देसी सौलानियों का पसंदीदा पॉइंट बन गया है। इस बार 24 से 28 दिसंबर तक माउंट आबू में एक लाख से ज्यादा टूरिस्ट पहुंचे चुके हैं, जिसकी वजह से माउंट आबू के भी सभी होटल्स 90 फीसदी तक बुक हो चुके हैं। वहीं नए साल पर डेढ़ लाख से ज्यादा टूरिस्ट माउंट आबू पहुंचने की संभावना है।
